कुम्भलगढ़ राष्ट्रीय पार्क की परिधि में आने वाले मंदिरों के संबंध में अपील मिलने पर की जाएगी कार्यवाही

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि कुम्भलगढ़ राष्ट्रीय पार्क की परिधि में स्थित मंदिरों के ट्रस्टियों द्वारा जो आपत्तियां एवं दावे पेश किये गये थे, उन्हें खारिज कर दिया गया हैै। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अपील आने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी। श्री विश्नोई ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुये बताया कि कुम्भलगढ़ अभयारण्य को वर्ष 2011 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। कई धार्मिक स्थल इस राष्ट्रीय उद्यान की सीमा के अंदर आ गये। इस संबंध में पाली, राजसमंद और उदयपुर स्थित मंदिरों के ट्रस्टियों द्वारा दावे तथा आपत्तियां पेश की गई थी। उन्होंने बताया कि पाली जिले के परशुराम मंदिर के ट्रस्टियों द्वारा भी मंदिर को उद्यान सीमा में रखने के लिए आपत्ति पेश की गई थी लेकिन इन सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है।