जायल में आर्थिक रूप से दयनीय परिवार विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित

जायल में आर्थिक रूप से दयनीय परिवार विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित
Spread the love
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि जायल विधानसभा क्षेत्र के आर्थिक रूप से दयनीय परिवारों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है। मास्टर मेघवाल ने शून्यकाल में विधायक श्रीमती मंजू देवी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बताया कि जायल विधानसभा क्षेत्र के गांव दौतीणा, निम्बोडा, आवलियासर तथा सोनेली मे रह रहे आर्थिक रूप से दयनीय परिवारों को राज्य सरकार की वृद्धावस्था पेंशन, विशेष योग्यजन पेंशन, विधवा पेंशन, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, पालनहार, उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इन परिवारों के दिव्यांग सदस्यों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गांव दौतीणा के परिवार के मानसिक रोगियों का इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर में करवाया जा रहा है।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!