सीजफायर उल्लंघन के जवाब में पाक के दो सैनिक ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के तंगधार और केरन सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिक मारे गए हैं। बिना उकसावे के पाक सैनिकों द्वारा सुंदरबनी में की गई गोलीबारी में हमारा एक जवान भी शहीद हुआ है। तंगधार में पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए जिसका भारतीय सैनिकों ने भी जवाब दिया। पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन सीजफायर को तोड़ा है। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था। पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में दस दिन का एक बच्चा भी घायल हो गया था। सोमवार को अस्पताल में बच्चे ने दम तोड़ दिया था।