पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय महामार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगो की मौत

पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय महामार्ग पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सातारा के काशील गांव के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मरने वालों में 2 पुरुष, 2 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।