सामुदायिक बाल सभाओं से बढ़ी विद्यालयों में जनता की भागीदारी

सामुदायिक बाल सभाओं से बढ़ी विद्यालयों में जनता की भागीदारी
Spread the love
जयपुर जिले में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा के लिए जिला निष्पादक समिति की बैठक बुधावार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री कनिष्क सैनी ने गतिविधियों की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा करते हुए शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले में शैक्षिक परिदृश्य में उत्तरोत्तर सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होेंने सामुदायिक बाल सभाओं के कार्यक्रम के जरिए जिले की स्कूलों में अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों का जुड़ाव बढ़ने को भी अच्छा संकेत बताया। बैठक में बताया गया कि राज्य स्तर पर रैकिंग में जिले की जून 2019 में 8वी रैंक है तथा कुछ घटकों में डाटा फीड होने के बाद जयपुर टॉप-5 जिलों में शुमार हो जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को और अधिक ऊर्जा तथा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने को कहा।
बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य की स्कूलों में सामुदायिक बाल सभाओं के आयोजन की पहल की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हो रही है। जयपुर में इन बाल सभाओं में शरीक होने वाले अभिभावक एवं ग्रामीण विद्यालय विकास में सहायता राशि का भी योगदान आगे बढ़कर कर रहे हैं। माध्यमिक विद्यालयों में सामुदायिक बाल सभाओं के जरिए अब तक करीब दस लाख एवं प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यालयों में 3 लाख 30 हजार से अधिक की सहायता राशि जिले के 19 ब्लॉक में स्थित 874 विद्यालयों में प्राप्त हुई है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री रतन सिंह यादव ने बैठक में आदर्श विद्यालय योजना, प्रवेशोत्सव के प्रथम एवं द्वितीय चरण, विद्यालयों में हरित राजस्थान के तहत पौधारोपण, आईसीटी लैब की उपलब्धता, परीक्षा परिणाम, आधार अपडेशन एवं विद्यालयों के सदृढीकरण के बारे में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-द्वितीय डॉ. प्रवीण असवाल ने मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान तथा आगामी 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृषि मुक्ति दिवस पर विद्यालयों में बच्चों को दवा देने के कार्यक्रम के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी साझा की। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!