LoC के पार लांचपैड पर घुसपैठ की इंतजार में 110 आतंकी- सैन्य सूत्र

LoC के पार लांचपैड पर घुसपैठ की इंतजार में 110 आतंकी- सैन्य सूत्र
Spread the love

कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट ने सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठनों की कमर तोड़ दी है। अधिक बड़े आतंकी कमांडर या तो मारे जा चुके हैं या फिर डर कर अंडरग्राउंड हो चुके हैं। ऐसे में लड़खड़ाते आतंकी ढांचे से पाक न केवल चिंतित है साथ ही कई आतंकी सरगनाओं को घाटी में धकेलने के लिए नई चालें चल रहा है पर सजग सीमा प्रहरी उनकी एक भी साजिश को सफल नहीं होने दे रहे। सैन्य सूत्रों व खुफिया तंत्र की मानें तो उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पार पाकिस्तानी इलाके में स्थित लॉन्चिंग पैड पर 60 और जम्मू में अखनूर से लेकर पुंछ तक एलओसी के पार 50 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। ऐसे में इसी साजिश को अंजाम देने के लिए दुश्मन बार-बार सीमा व नियंत्रण रेखा को सुलगाने का प्रयास कर रहा है। प्रयास है कि सीमा पर फायरिंग की आड़ में कुछ आतंकी सरगनाओं को वादी में धकेला जा सके। पर हर बार घुसपैठ की साजिशें नाकाम हो गई और पाक सैनिकों समेत कई घुसपैठिए ढेर भी हुए हैं। ऐसे में खिसियाए पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी और तेज कर दी है। उसकी चिंता है कि घाटी में सक्रिय आतंकी कमांडरों में से अधिकांश नौसिखिए हैं। प्रमुख कमांडरों के मारे जाने से वह घबराए हुए हैं। उनके पास हथियारों की कमी और नेतृत्व भी प्रभावशाली नहीं है। इस बीच में हथियारों के साथ पाक में प्रशिक्षित आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ की सभी कोशिशें बार-बार विफल हो रही हैं। बारिश में मौसम अनुकूल होने के कारण एक बार फिर घुसपैठियों को धकेलने के प्रयास किया था लेकिन मंगलवार को भी तीन घुसपैठिये सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!