तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री शनिवार को खेतान पॉलीटेक्निक में करेंगे पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग शनिवार को प्रातः साढ़े नौ बजे खेतान पॉलीटेक्निक परिसर में पौधारोपण कर प्रदेश के राजकीय तकनीकी शिक्षण संस्थानों में पौधारोपण अभियान की अभिनव पहल का शुभारम्भ करेंगे। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में खेतान पॉलीटेक्निक, गांधीनगर एवं सांगानेर स्थित महिला पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राएं, अधिकारी, शिक्षक एवं स्टाफ द्वारा करीब 2200 पौधे लगाए जाएंगे। हाल ही तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अभिनव पहल पर राज्य सरकार द्वारा संचालित इंजिनियरिंग कॉलेजों में एक पौधारोपण मुहिम चलाने का आदेश जारी किया गया था जिसके अंतर्गत नए अकादमिक सत्र शुरू होते समय हर छात्र को कैंपस में एक पौधा लगाना होगा। मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में पर्यावरण संरक्षण के लिए हर नए स्टूडेंट को एक पौधा लगाना होगा और अपनी पढ़ाई पूरी होने तक उसकी देख-रेख भी करनी होगी। उन्होंने बताया कि वर्षा जल संरक्षण के लिए पॉन्ड खुदाई के लिए श्रमदान करने के लिए भी छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। राजस्थान इस तरह की अनूठी पहल कर पर्यावरण संरक्षण के लिए मिसाल पेश करेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में सचिव तकनीकी शिक्षा श्री वैभव गालरिया, निदेशक तकनीकी शिक्षा (पॉलीटेक्निक) श्री पुरुषोत्तम सांखला, राजकीय तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं इंजिनियरिंग कॉलेजों के प्रंसिपल एवं अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ भी सम्मिलित होंगे।