प्रदेश के 22 पुलिस उपाधीक्षकों को वरिष्ठ वेतनमान

प्रदेश सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2012 बैच के 22 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) को सामान्य ग्रेड से वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति देने का फैसला किया है। यह फैसला शुक्रवार को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में लिया गया। वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नत होने वालों में डीएसपी अमित कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार सिंह, एसएन वैभव पांडेय, स्वतंत्र कुमार सिंह, स्नेहा तिवारी, नवीना शुक्ला, पंकज कुमार श्रीवास्तव, हरिराम यादव, प्रेम प्रकाश यादव, देवेन्द्र सिंह, वरुण कुमार सिंह, तनु उपाध्याय, संजय वर्मा, निष्ठा उपाध्याय, श्रेष्ठा, उदय प्रताप सिंह, अजीत कुमार रजक, अनिल कुमार, गिरीश कुमार सिंह, आलोक प्रसाद, राजू कुमार साव व अनुज कुमार चैधरी शामिल हैं।