बाराबंकी:एक आदमी को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए, वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं-सुरेश यादव

बाराबंकी:एक आदमी को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए, वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं-सुरेश यादव
Spread the love

बाराबंकी। वृक्ष ही मानव जीवन का आधार है ,वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है ।हमें आने वाली पीढ़ी के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए उक्त कथन विधानसभा दरियाबाद के अन्तर्गत ग्राम सभा ककहरा में वृक्षारोपण करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा। उन्होंने कहा कि हर एक आदमी को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती जनसंख्या और उद्योग के कारण हमारा पर्यावरण दूषित हो गया है जिसे हमें प्रदुषण मुक्त करने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है। विधायक ने उपस्थित जनसमुदाय से कम से कम 5 पेड़ लगाने का निवेदन भी किया। विधायक धर्मराज ने कहा कि आज हरे भरे पेड़ो की कटान से धरती की हरियाली नष्ट होती जा रही है।यही हरे भरे पेड़ हमें जीवन दायनी शुद्ध वायु प्रदान करते है। हमारा उत्तर दायित्व है कि धरती मां का वृक्षारोपण कर श्रृंगार करे। उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में आज प्रथ्वी को कंक्रीट,पत्थर,और बजरी से लादकर हरियाली को नष्ट किया जा रहा है। हम सब का धर्म है कि वृक्षारोपण कर बढ़ते प्रदुषण को रोक सके जिससे हम सब के जीवन में हरियाली एवम् शुद्ध वायु मिल सके। विधायक धर्मराज ने कहा कि पर्यावरण को लेकर समाजवादी विचारधारा हमेशा गंभीर रही है जिसके अन्तर्गत पूर्व वर्ती सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्वमें पूरे प्रदेश में लगभग 10 करोड़ पेड़ लगाए गए थे। विधायक ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि पर्यावरण को लेकर सरकार गैर संवेदना शील रवैया अपना रही है और पर्यावरण जागरूकता को लेकर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं मात्र कागज तक सिमट कर रह गई है। इसके उपरांत विधायक धर्मराज ने 101 पेड़ो का वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक कुमार यादव,चक्खन यादव,प्रेम यादव,अमरेश यादव,हुमायूं नईम खां,सरोज मौर्य, बाबुल मिश्रा, नोमान मलिक,युसुफ अब्दुल्ला,शिवकुमार यादव,अरशद,अरविंद पाल आदि लोग मौजूद थे ।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!