सेहत विभाग चुनौतियों वाला, लेकिन हर चुनौती स्वीकार : सिद्धू

मोहाली
सेहत विभाग एक ऐसा अहम विभाग है जिसका संबंध छोटे से छोटे व्यक्ति से लेकर बड़े से बड़े अधिकारी तक है क्योंकि हर एक को सेहत सुविधाओं की जरूरत होती है। मोहाली हलके की पंजाब विधानसभा में 3 बार नुमाइंदगी कर चुके बलवीर सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस बारी सेहत विभाग जैसा अहम मंत्रालय दिया है। यह विभाग हालांकि बहुत ही चुनौतियों से भरपूर है परंतु बलबीर सिंह सिद्धू का विधानसभा में लंबा तजुर्बा है इसलिए वह इन चुनौतियों को स्वीकार करते हैं। सेहत विभाग से संबंधित पूछे जाने पर बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सेहत सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने उनकी जिम्मेदारी लगाई है और वह हर हालत में अपनी इस जिम्मेदारी पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ की कमी को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी, इसके साथ ही जो जरूरी दवाएं बहुत ही महंगी हैं वह लोगों को सस्ते रेटों पर उपलब्ध करवाई जाएं। उनकी कोशिश होगी कि सरकार द्वारा लोगों को दी जाती मुफ्त दवा पहल के आधार पर मिले और उनका सही समय पर सही इलाज हो।