737 चिकित्सक भर्ती के लिए आरपीएससी को भेजी जा रही है अभ्यर्थना – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री

737 चिकित्सक भर्ती के लिए आरपीएससी को भेजी जा रही है अभ्यर्थना – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री
Spread the love
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में 737 चिकित्सकों की भर्ती की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजी जा रही है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रदेश भर में चिकित्सकों के रिक्त पदों को चयनित चिकित्सकों से या स्थानांतरण प्रक्रिया द्वारा प्राथमिकता से भरा जाएगा। श्री गर्ग प्रश्नकाल में इस सम्बन्ध में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में रिक्त चिकित्सकों के पदों में से 24 पद शिव विधानसभा क्षेत्र में रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। ईडब्ल्यूएस और एमबीसी आरक्षण की वजह से भर्ती प्रक्रिया में व्यवधान आया था। जल्द ही इनकी प्रक्रिया पूर्ण कर रिक्त पदों को भरा जाएगा। इससे पहले विधायक श्री अमीन खां के मूल प्रश्न के जवाब में डॉ. गर्ग ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 485 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 2 हजार 88 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं। उन्होंने इनका जिलेवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के रेगिस्तानी जिलों में 244 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 934 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं। उन्होंने इसकी भी जिलेवार सूची सदन के पटल पर रखी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया कि सीमावर्ती जिले बाड़मेर में 24 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 94 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला जैसलमेर 08 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं। उन्होंने इनकी सूची सदन की मेज पर रखी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में चिकित्सकाें के कुल 133 पद एवं जैसलमेर में चिकित्सकों के 43 पद रिक्त हैं। पदोन्नति के रिक्त पदों को डीएसीपी के अन्तर्गत पदोन्नत चिकित्सको से या पीजी पूर्ण चिकित्सक उपलब्ध होने पर यथासम्भव शीध्र लगाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदाें को आगामी भर्ती प्रक्रिया तथा चिकित्सा अधिकारी (दन्त) के रिक्त पदों को स्थानान्तरण से यथासम्भव भरने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला बाड़मेर में 58 एवं जिला जैसलमेर में 115 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। उन्होंने इसका विवरण सदन की मेज पर रखा। उन्होंने बताया कि विभाग में नर्सिंग संवर्ग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं, जिसकी भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात रिक्त पदों को प्राथमिकता या आवश्यकता के आधार पर भरे जाने का प्रयास किया जाएगा।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!