संस्कृत महाविद्यालय के लिए वरिष्ठ उपाध्याय में न्यूनतम छात्र संख्या 30-40 होना आवश्यक

संस्कृत महाविद्यालय के लिए वरिष्ठ उपाध्याय में न्यूनतम छात्र संख्या 30-40 होना आवश्यक
Spread the love
संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री श्री सुभाष गर्ग ने कहा है कि नए संस्कृत महाविद्यालय खोलने के लिए नियमों में बदलाव की कोई प्रक्रिया विचाराधीन नहीं है। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, पुष्कर में 12 वीं कक्षा में 5 ही विद्यार्थी अध्ययनरत हैं इसलिए यहां अभी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं हैै। श्री गर्ग सोमवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। उन्होेंने कहा कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्त विद्यालय, पुष्कर में कक्षा 6 में 4 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, कक्षा 7 में 10, 8 में 10, 9 में 32, कक्षा 10 में 14, 11 में 15 एवं कक्षा 12 में 5 विद्यार्थी अध्ययनत हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, सराधना में कक्षा 1 मेें 7, 2 में 5, 3 में 9, 4 में 5, 5 में 4, 6 में 3, 7 में 4, 8 में 1, 9 में 0 एवं 10 में 0 कुल 38 विद्यार्थी अध्ययनरत हैंं। राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, पुष्कर में कक्षा 1 में 29, 2 में 12, कक्षा 3 में 12, 4 में 20, 5 में 16, 6  में 14, कक्षा 7 में 14, 8 में 7, कुल 124 विद्यार्थी एवं राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, करकेडी में कक्षा 1 में 5, 2 में 5, 3 में 2, 4 में 6, 5 में 2 कुल 20 विद्यार्थी एवं राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, रूपनगढ़ में कक्षा 1 में 24, 2 में 18, 3 में 11, 4 में 8, 5 में 4 कुल 65 विद्यार्थी अध्ययनरत हैंं। इससे पहले विधायक श्री सुरेश सिंह रावत के मूल प्रश्न के जवाब में श्री गर्ग ने कहा कि  पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में संस्कृत शिक्षा विभाग के अधीन पांच राजकीय संस्कृत विद्यालय संचालित हैं। 1. राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, पुष्कर, 2. राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, सराधना, 3. राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, पुष्कर, 4. राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, करकेडी एवं 5, राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, रूपनगढ़। इसके अलावा पुष्कर विधान सभा  क्षेत्र में अराजकीय  संस्था श्री रमा बैकुण्ठ आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, पुष्कर भी संचालित है। श्री गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार क्रमोन्नत किये जाने वाले राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय की वरिष्ठ उपाध्याय स्तर की कक्षा में न्यूनतम छात्र संख्या 30-40 होनी चाहिए, किन्तु राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, पुष्कर में वरिष्ठ उपाध्याय कक्षा में छात्र संख्या मात्र 5 है। न्यून छात्र संख्या होने के कारण पुष्कर में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय खोला जाना प्रस्तावित नहीं है। इसके अलावा एक अराजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय पुष्कर में पहले से संचालित है।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!