उत्तराखंड: आफत बनकर बरस रही बारिश, भूस्खलन से एक की मौत

उत्तरकाशी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं कंचनगंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण 4 घंटे तक बद्रीनाथ हाईवे बाधित रहा। उत्तरकाशी के पुरोला में स्थित मोरी ब्लॉक के जंगल में एक ग्रामीण पशु चराने के लिए गया। इसी बीच भूस्खलन की चपेट में आने से ग्रामीण गहरी खाई में गिर गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण के शव को खाई से बाहर निकाला। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि रविवार को कंचनगंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण लगभग 4 घंटे तक बद्रीनाथ हाईवे बंद रहा। इसके कारण बद्रीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो गई। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के द्वारा मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।