लक्ष्मण झूला: नए वैकल्पिक झूला पुल के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत

देहरादून
उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला सेतु पर रेट्रोफिटिंग का कार्य कराते हुए इसे पर्यटन धरोहर के रूप में उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा झूला पुल के विकल्प के रूप में नया पैदल झूला पुल बनाने के लिए शासन ने प्रथम चरण में 3 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। 150 मीटर स्पान का पैदल झूला पुल वर्तमान झूला पुल के ऊपर की तरफ बनाने लिए स्थल का चयन लोक निर्माण विभाग द्वारा कर लिया गया है। अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग ओम प्रकाश के अनुसार सेतु के निर्माण से पूर्व प्रथम चरण के प्रक्रियात्मक कार्यों जैसे भूमि एवं स्ट्रक्चर का प्रतिकर, यूटिलिटी शिफ्टिंग, विस्तृत सर्वेक्षण, डिजाइन/ड्राइंग तथा वेटिंग आदि कार्यों हेतु आगणन का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के कार्य पूर्ण होने के बाद पुल के निर्माण की डी.पी.आर. शासन द्वारा स्वीकृत की जाएगी। कुंभ मेला-2021 से पूर्व उक्त पुल का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा।