कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय प्रोत्साहन एवं कृषि निर्यात नीति-2019 को व्यावहारिक एवं विकासोन्मुखी बनाया जायेगा

कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय प्रोत्साहन एवं कृषि निर्यात नीति-2019 को व्यावहारिक एवं विकासोन्मुखी बनाया जायेगा
Spread the love
 प्रदेश में प्रस्तावित कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय प्रोत्साहन एवं कृषि निर्यात नीति-2019 को अधिकतम व्यावहारिक तथा विकासोन्मुखी बनाने के लिए विभागीय वेबसाइट एवं प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा। कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को जयपुर में दुर्गापुरा स्थित कॉफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय तथा कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक समग्र नीति पर विचार-विमर्श किया गया। कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय प्रोत्साहन एवं कृषि निर्यात नीति-2019 को अधिकतम व्यावहारिक तथा विकासोन्मुखी बनाने के लिए सभी संबंधित हितधारकों, नीति निर्धारकों, सलाहकारों एवं अन्य संबद्ध पक्षों की राय ली गई। इस नीति में पारदर्शिता रखते हुए विभाग की वेबसाइट तथा प्रमुख समाचार पत्रों में प्रस्तावित नीति के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए प्रकाशित किया जाएगा। संबंधित पक्षों की ओर से आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक हितधारकों को लाभ पहुंचाया जा सके एवं प्रस्तावित नीति को अंतिम रूप प्रदान किया जा सके। बैठक में कृषि के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश, उद्यानिकी विभाग के निदेशक श्री मोहनलाल यादव, राज्य कृषि विपणन विभाग निदेशक श्री ताराचंद मीना, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के महाप्रबन्धक श्री कैलाश चन्द यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा भारतीय उद्योग परिसंघ, फिक्की, फोर्टी, राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कृषि क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक संगठनों, फल एवं सब्जी आपूर्तिकर्ता एवं निर्यातकों के प्रतिनिधि, कृषि क्षेत्र में कार्यरत स्टार्ट अप, कॉरपोरेट्स, वेयर हाउस-लॉजिस्टिक संचालक, निजी मंडियों के प्रतिनिधि एवं दुग्ध क्षेत्र में कार्यरत संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!