बिहार: दो आरोपी गिरफ्तार, छपरा गैंगेरेप में शामिल ITBP का जवान फरार

पटना
छपरा गैंगेरेप के आरोपियों में आईटीबीपी के जवान का भी नाम सामने आया है। इस रेप कांड में पुलिस ने जहां दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं तीसरा आरोपी जो आईटीबीपी का जवान है फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
सारण के एसपी हरकिशोर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में सोनू और आतिश का नाम शामिल है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं इस घटना में एक अन्य आरोपी भी शामिल है जो आईटीबीपी का जवान है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद से हाी वो फिलहाल फरार है लेकिन उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।