बिहार: सड़क हादसे में एक महिला की मौत, अन्य एक की हालत गंभीर

बिहार: सड़क हादसे में एक महिला की मौत, अन्य एक की हालत गंभीर
Spread the love

पटना

बिहार के सारण जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना छपरा जिले के मशरक की है। यहां पर चैनपुर पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। वाहन से टक्कर के बाद बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक को घायल अवस्था में पहले मशरक के ही एक पीएचसी में भर्ती कराया गया था लेकिन हालात गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सुवही गांव निवासी भरत सिंह की पत्नी किरण देवी है। इनकी उम्र 50 साल थी। वे बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी, तभी बीच में ही हादसा हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!