AK 47 बरामदगी मामला: अनंत सिंह पर UAPA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

AK 47 बरामदगी मामला: अनंत सिंह पर UAPA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
Spread the love

पटना

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उनके खिलाफ पटना जिले के बाढ़ थाना में आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को नदावां गांव स्थित उनके पैतृक आवास से प्रतिबंधित अत्याधुनिक हथियार एके 47 बरामद किया गया था। इसके साथ ही दो ग्रेनेड और बड़ी संख्या में कारतूस भी बरामद किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब इस मामले की जांच में स्पेशल टॉस्क फोर्स के साथ ही एनआइए की टीम भी जुट गई है। बताया जा रहा है कि आज फिर एटीएस की टीम अनंत सिंह के गांव नदावां जाएगी। वहीं जानकारी के अनुसार एएसपी लिपि सिंह इस मामले की जांच करेंगी।  दरअसल यह मामला एक विधायक और अत्याधुनिक हथियार एके 47 से जुड़ा है और ग्रेनेड की भी बरामदगी हुई है। इसलिए यह मामला थाना स्तर के किसी अधिकारी को न देकर एएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपा गया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!