बिहार: गिरफ्तारी के डर से फरार अनंत सिंह ने कहा, 3-4 दिन में करूंगा आत्मसमर्पण

पटना
घर से एके-47 और हथगोले मिलने के बाद गिरफ्तारी के डर से फरार बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक बाहुबली अनंत सिंह ने अब एक वीडियो जारी कर खुद का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार होने का डर नहीं है। मैं अगले 3-4 दिनों में आत्मसमर्पण करूंगा। मैं उस घर में पिछले 14 साल से रह रहा हूं इसलिए उसमें एके- 47 रखने का कोई सवाल ही नहीं है। ज्ञात हो कि शनिवार को पटना पुलिस जब विधायक को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पहुंची, तब वह घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके सरकारी आवास से छोटन को गिरफ्तार कर लिया था। छोटन अनंत का करीबी है और उसपर हत्या के 22 मामले दर्ज है।