बिहार: दूसरी शादी का विरोध करने पर एक पिता ने दो बेटों पर किया जानलेवा हमला

पटना
बिहार के बक्सर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दूसरी शादी का विरोध करने पर एक पिता ने अपने दो बेटों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पिता ने बड़े बेटे की हत्या कर दी। मृतक का नाम पप्पू नोनिया है। छोटे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल छोटे बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला राजपुर थाना क्षेत्र स्थित कोचाढ़ी गांव का है। कहा जा रहा है कि छह महीने पहले कोचाढ़ी गांव के रहने वाले रामबाबू सिंह की पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसने दूसरी शादी करने का फैसला किया। दोनों बेटे और बहू इसके खिलाफ थे। घरवालों के विरोध के बावजूद रामबाबू ने नहीं माना और उसने दूसरी शादी कर ली। दैनिक भास्कर के अनुसार, रामबाबू की दूसरी शादी के बाद आए दिन घर में विवाद होता था। रविवार को भी इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। पिता और दो बेटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद रामबाबू ने चाकू से दोनों बेटों पर हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया। बेटे की हत्या कर भाग रहे पिता को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।