पंजाब : भाखड़ा के पानी से तबाही, 48 घंटे का रैड अलर्ट

जालंधर
भाखड़ा से पानी छोड़े जाने से आई बाढ़ ने तबाही मचानी शुरू कर दी है, इसलिए 48 घंटे का रैड अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के पहले दिन बाढ़ की वजह से 33 गांव पानी में डूब गए हैं। यहां सेना, पुलिस, एन.डी.आर.एफ. (नैशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) ने प्रशासन के साथ मिलकर 102 के करीब लोगों को रैस्क्यू किया। वहीं, फिल्लौर के एक गांव में रैस्क्यू के दौरान किश्ती पलटने की सूचना है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। फिल्लौर के गांवों बुर्जी नं. 14, 20, 31 का बांध टूटने के कारण रात 3.30 के करीब पानी भरना शुरू हो गया। इसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से मौका संभाला। आर्मी व सुरक्षा बलों को तैनात किया गया, जिसके बाद पानी में फंसे लोगों को रैस्क्यू करने का काम शुरू हुआ। नकोदर के महतपुर में 10 के करीब लोगों को रैस्क्यू किया गया, जबकि शाहकोट में 80 से अधिक लोगों के रैस्क्यू होने का समाचार है। इसी तरह फिल्लौर के अंतर्गत आते गन्ना गांव के साथ भोलेवाली में 10 से 12 लोगों को आपात स्थिति से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। अगले 48 घंटों तक स्थिति बेहद नाजुक है, जिसके चलते पूरे सिस्टम को रैड अलर्ट पर रखा गया है। फिल्लौर में 11,400 एकड़ फसल डूब चुकी है, जबकि आने वाले दिनों में नुक्सान बढ़ सकता है। भाखड़ा से 8 फुट गेट खोले जाने से बाढ़ प्रभावित गांवों में पानी का स्तर बढ़ सकता है। प्रशासन द्वारा पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।
हैल्पलाइन नम्बर :-
जालंधर 0181-2224783
खरड़ 0160-2280853
बलाचौर 01885-220075
रोपड़ 01881-221157
मोगा 01682-220103
खन्ना 01628-226091
बाबा बकाला 01853-245510
पटियाला 0175-231130
मोहाली 0172-2219505
संगरूर 01672-234004
समराला 01628-262354
अमृतसर 0183-2229125
अजनाला 01858-221037, 98153-98111
नवांशहर 01823-505824, 222426 व 220016