पूर्व पीएम राजीव गांधी को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर
अब छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। राजीव गांधी द्वारा किए गए सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीक के क्षेत्र में किए गए कार्यों को स्कूली बच्चे अपनी किताबों में पढ़ेंगे। राज्य सरकार इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने जा रही है। राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस सरकार ने ये ऐलान किया है। कांग्रेस का मानना है कि राजीव गांधी का जीवन सीख लेने लायक है। इसलिए उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को बच्चों को सीखना चाहिए। अब सरकार इस फैसले पर विचार और चर्चा कर रही है। कहा जा रहा है कि जल्द की एक प्रस्ताव भी तैयार कर लिया जाएगा। जानकारी देते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि राजीव गांधी द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए गए, जिससे हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने युवाओं के लिए भी काफी कार्य किया है। अब सरकार उन कार्यों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी कर रही है। राजीव गांधी के 75वें जयंती के मौके पर शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि पंचायती राज, संचार क्रांति या फिर पर्यावरण को लेकर उन्होने कई कार्य किए हैं। देश की एकता अखंडता के लिए उन्होने कई कार्य किए हैं, जिससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए।