CG: अपरण किया गया मौलिक साहू सोमनी में हुआ बरामद, परिवार को सौंपा गया

रायपुर
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर से अपहरण किए गए 5 साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्चे को दुर्ग और राजनांदगांव जिले की सीमा से लगे सोमनी में बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मासूम बच्चे को सोमनी में छोड़कर ही फरार होग गए। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे मासूम मौलिक साहू को उसके परिजनों को सौंपा गया। दुर्ग रेंज के आईजी और एसपी ने खुद बच्चे को लेकर परिवार वालों के पास पहुंचे। पुलिस ने किन हालात में अपहरण किए गए मौलिक साहू को बरामद किया, इसको लेकर अब तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता और जिले के एसपी प्रखर पांडेय सहित अन्य अफसर मौलिक साहू को लेकर उसके घर गए। चर्चा की जा रही है कि पुलिस चेकिंग के बढ़ते दबाव के कारण आरोपी बच्चे को छोड़कर भाग गए। मौलिक साहू को मंगलवार की सुबह स्कूल जाते समय वैन से ही अपहरण कर लिया गया था। दुर्ग जिले के धनोरा में रहने वाले मौलिक साहू को उसके परिजन मंगलवार की सुबह स्कूल वैन में बिठाए थे। इसी दौरान पद्मनाभपुर के पास बाइक सवार आरोपियों ने वैन को रोका और बच्चे को लेकर भाग गए। आरोपियों ने अपने मुंह पर गमछा बांधा था, जिससे उनकी पहंचान नहीं हो सकी थी। आरोपियों की बच्चे को बाइक में लेकर भागते सीसीटीवी कैमरे में कैद फूटेज को वायरल कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर रखी थी। अपहरणकर्ताओं द्वारा बच्चे को लेकर भागने के बाद स्कूल वैन के ड्राइवर ने बच्चे के पिता चंद्रशेखर साहू को घटना की जानकारी दी। इसके बाद चन्द्रशेखर साहू ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।