देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश की जा रही है: तेजस्वी यादव

पटना
आरजेडी नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना लौट आए हैं। पटना पहुंचते ही उन्होंने आरक्षण के मुद्दे को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहता है। तेजस्वी ने खुद के पार्टी अध्यक्ष बनने की चर्चाओं पर पूछे गए सवाल पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर कहा कि देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश की जा रही है। हमने पहले भी आरएसएस के एजेंडे का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के साथ जो खेलेगा उसके लिए खतरा होगा। आरक्षण वही मुद्दा है जिसने 2015 के चुनाव में बड़ा असर डाला था और इसी आधार पर आरजेडी की सत्ता में वापसी हुई थी। तेजस्वी यादव अचानक पटना तो लौट आए हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में आरजेडी की करारी शिकस्त के बाद से ही तेजस्वी यादव सक्रिय राजनीति से दूर रह रहे हैं। बीते 9 जुलाई से पटना से बाहर थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को आरजेडी के विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव के नहीं आने के बाद पार्टी ने इस बैठक को शनिवार तक के लिए बढ़ा दिया था। बाद में उनके नहीं आने के कारण बैठक को रद्द करना पड़ा था। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी के इस तरह से पार्टी को उपेक्षित करने से पार्टी के नेताओं में भी नाराजगी बढ़ने लगी है। करीब एक महीने तक चले विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी विपक्ष के नेता तेजस्वी मात्र दो दिन शामिल हुए, मगर किसी चर्चा में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।