बिहार: जमायत उल मुजाहिदीन का आतंकवादी गिरफ्तार, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

बिहार: जमायत उल मुजाहिदीन का आतंकवादी गिरफ्तार, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
Spread the love

गया
जिले के मानपुर थानाक्षेत्र से एसटीएफ ने जमायत अल मुजाहिदीन, बंगलादेश आतंकवादी संगठन के एक आतंकी मोहम्मद एजाज अहमद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है। उसे मानपुर थानाक्षेत्र के पठान टोली से एसटीएफ ने धर दबोचा है। उसके खिलाफ एसटीएफ थाना कांड संख्या 6-19 में मामला दर्ज है। एजाज अहमद आतंकी संगठबन जमायत अल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य है और अपना नाम बदलकर वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ गया के पठानटोली बुनियादगंज में रहता था। 2007-2008 वह आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था। उसके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। आतंकी एजाज अहमद पश्चिम बंगाल के अभिनाशपुर थाना परोई जिला वीरभूम का निवासी है और उसकी उम्र 30 साल है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!