ऊर्जा संरक्षण के प्रचार प्रसार के लिए एक नवीन पहल

ऊर्जा संरक्षण के प्रचार प्रसार के लिए एक नवीन पहल
Spread the love
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल गुप्ता ने सोमवार को यहां मुख्यालय से व्यावसायिक एवं घरेलू भवनों में तापमान नियंत्रण एवं ऊर्जा संरक्षण के अन्य उपायों द्वारा विद्युत खपत कम किये जाने के लिए एक मोबाइल वाहन को राज्य के विभिन्न जिलों में प्रचार-प्रसार के लिए झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्री गुप्ता ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण ब्यूराें की योजना के अन्तर्गत मोबाइल वेन राज्य में 30 दिन तक विभिन्न जिलों में भ्रमण कर ऊर्जा संरक्षण का प्रचार-प्रसार करेंगी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न अनुसंधानों पश्चात ऊर्जा दक्षता ब्यूरों द्वारा यह निष्कर्ष निकाला गया है कि एअर कंडीशनरों को 24 से 26 डिग्री सेन्टीग्रेड (अथवा अधिक) पर चलाने से न केवल ऊर्जा की बचत होती है बल्कि यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उत्तम है। इस मोबाइल वाहन से नुक्कड नाटकों के माध्यम से ऊर्जा बचत एवं सरंक्षण के उपायों की जानकारी भी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि सर्वेक्षणों से यह भी ज्ञात हुआ है कि व्यावसायिक भवनों के कुल बिजली खपत का 30 से 40 भाग वातावरण कूलिंग के लिए उपयोग होता है। एअर कंडीशनरों की तापमान सेटिंग 24 डिग्री सेन्टीग्रेड से प्रति डिग्री सेन्टीग्रेड बढाने पर न केवल लगभग 6 प्रति डिग्री सेन्टीग्रेड ऊर्जा की बचत होती है बल्कि ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन में भी कमी आती हैै। ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन में कमी के लिए भारत सरकार द्वारा जलवायु पहल योजना के अन्तर्गत, वर्ष 2030 तक कार्बन उत्सर्जन गहनता में कुल जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के 33 से 35 प्रतिशत की कमी  के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!