पंजाबी म्युजिक प्रोड्यूसर पर कातिलाना हमला, हालत गंभीर

पटियाला
पंजाबी म्युजिक प्रोड्यूसर गुरप्रीत सिंह उर्फ विक्की मोदी पर सैर करते समय संजय ढींगरा नामक एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। घायल को गंभीर अवस्था में पटियाला रैफर किया गया। डाक्टरों के मुताबिक उनकी छाती में गहरा ज़ख़्म हुआ, जो कि स्कैन करने के बाद पता लगा। गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा , “संजय ढींगरा का अपनी पत्नी के साथ काफ़ी समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने उसकी पत्नी का साथ दिया, जिस कारण उसने मौका देखकर उन पर हमला कर दिया। बता दें कि गुरप्रीत सिंह उर्फ विक्की मोदी पंजाबी गायक दलेर मेहंदी, हरभजन मान, मनमोहन वारिस, रणजीत बावा, जैज़ी बीज जैसे कई नामी हस्तियों के साथ भी काम कर चुके है।