मुंबई: शराब पीने से मना करने पर करदी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

मुंबई: शराब पीने से मना करने पर करदी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
Spread the love

मुंबई
ओशिवरा पुलिस के तहत आनंद नगर में रहने वाले 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने 26 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम नदीम खान है, जिस पर पत्नी आयशा नदीम खान की हत्या करने का आरोप है। नदीम खूब शराब पीता था। ओशिवरा पुलिस आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर घटना की जांच में जुटी है। ओशिवरा पुलिस के अनुसार, शराब पीने को लेकर नदीम और आयशा में अकसर झगड़ा होता रहता था। 23 अगस्त की शाम को नदीम ने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी। आयशा ने एक बार फिर नदीम को शराब पीने से मना किया तो नदीम ने आयशा की पिटाई कर दी। उस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथा-पाई हुई।
आरोप है कि नदीम ने आयशा के सिर पर किसी वजनी चीज से वार कर दिया। जोर से चोट लगने की वजह से आयशा गिर गई। उसके सिर से अत्यधिक मात्रा में खून बहने लगा। मामला गंभीर होता देख नदीम घबड़ा गया और वह आयशा को लेकर अस्पताल भागा। इससे पहले कि आयशा अस्पताल पहुंच पाती, उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस संबंध में सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओशिवरा पुलिस ने पहले आकस्मिक मौत का मामला समझ एडीआर दर्ज की।
पुलिस को जब कूपर अस्पताल से आयशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली तो उसमें उसके सिर पर हमला करने की बात सामने आई। ओशिवरा पुलिस ने जब आयशा के पति नदीम खान को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने पुलिस के सामने शराब पीने और पत्नी की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया। जोन-9 के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि आरोपी नदीम को ओशिवरा पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। घटना की जांच ओशिवरा पुलिस कर रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!