महागठबंधन के नेताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व को किया खारिज

पटना
महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई। इस दौरान महागठबंधन के घटक दल के नेताओं ने राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए। इसके साथ ही नेताओं ने फिलहाल विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व को खारिज कर दिया।
इसके अतिरिक्त कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने यह भी साफ कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में जिस नेता के नेतृत्व में महागठबंधन मैदान में जाएगा उस चेहरे का चुनाव राहुल गांधी या फिर सोनिया गांधी ही करेंगी। बैठक में यह भी बताया गया कि राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम और विकासशील इन्सान पार्टी का महागठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए नहीं था बल्कि लोगों की भलाई के लिए था।
राज्य में होने वाले पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीटों के उपचुनाव के मद्देनजर राबड़ी आवास पर मंगलवार को महागठबंधन की अहम बैठक थी। बैठक के बाद बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने महागठबंधन के सभी बड़े नेताओं की उपस्थिति में ऐलान किया कि पहले एनडीए राज्य में अपना नेता घोषित करे। जरूरत होगी तो महागठबंधन भी अपना नेता घोषित करेगा। वहीं कांग्रेस से पहले जीतनराम मांझी भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर चुके हैं और तेजस्वी को अनुभवहीन भी करार दे चुके हैं।