लीड्स टेस्ट में स्टोक्स को रोक सकता था स्टार्क : पोंटिंग

लीड्स टेस्ट में स्टोक्स को रोक सकता था स्टार्क : पोंटिंग
Spread the love

मैनचेस्टर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लीड्स में हुए पिछले टेस्ट मैच में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रोक सकते थे। स्टोक्स के नाबाद 135 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच में एक रन से जीत दर्ज की। पिछले मैच में एक समय इंग्लैंड का स्कोर 286/9 था और उसे मैच जीतने के लिए 73 रनों की दरकार थी। ऐसे समय में स्टोक्स ने जैक लीच के साथ शानदार साझेदारी निभाते हुए मेजबान टीम को जीत दिलाई। पोंटिंग ने बताया, मैं यह मानूंगा जैसे-जैसे मैच हमारे हाथों से बाहर जा रहा था, मुझे विश्व कप में ओवल मैदान पर स्टार्क द्वारा डाली गई उस शानदार यॉर्कर की याद आ रही थी जिसने स्टोक्स का विकेट उखाड़ फेंका था।
मैं नहीं समझता कि जैक लीच जैसा खिलाड़ी मिशेल स्टार्क की 150 किलोमीटर प्रति घंटा से रिवर्स स्विंग होती गेंद का सामना कर पाता। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और जेम्स पैटिंसन ने बहुत प्रयास किए, लेकिन उन्हें आखिरी विकेट नहीं मिला। पोंटिंग ने कहा कि कमिंस टीम से बाहर नहीं जाएंगे। अगर वे कोई बदलाव करना चाहेंगे तो मेरे मुताबिक पैटिनसन को फिर से आराम दिया जाएगा। दूसरी पारी में दूसरी नई गेंद से उनके स्पेल को छोड़ दें तो उन्होंने पूरे मैच में दमदार गेंदबाजी की। जैसे-जैस मैच आगे बढ़ा पैटिनसन बेहतर होते गए, उनके पास लय थी और मै समझता हूं कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वे देखेंगे कि स्टार्क डर्बी में कैसा खेलते हैं। अगर वे वहां अच्छी गेंदबाजी नहीं करते तो मैं नहीं समझता कि टीम में कोई बदलाव होगा। चौथा टेस्ट मैच चार सितंबर से शुरू होगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर चल रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!