यूएस ओपन : नडाल और ओसाका ने दूसरे दौर में बनाई जगह

न्यूयार्क
विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल और गत महिला चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है जबकि पांच वरीय खिलाड़ियों को उलटफेर का शिकार हो जाना पड़ा। तीन बार के यूएस ओपन चैम्पियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को दो घंटे तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2, 6-2 से आसानी से शिकस्त दी। दूसरे दौर में नडाल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ही थानासी कोकिनाकिस से होगा।
विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ओसाका को पहले राउंड का मुकाबला जीतने के लिए तीन सेट तक पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने रूस की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अन्ना ब्लिंकोवा को 6-4, 6-7 (5-7), 6-2 से पराजित किया। ओसाका पिछले साल फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराकर चैम्पियन बनी थीं। दूसरे दौर में उनका मुकाबला पौलेंड की मैग्दा लिनेते से होगा। मैच के बाद ओसाका ने कहा कि उन्होंने जीवन में कभी खुद को इतना नर्वस कभी महसूस नहीं किया था।