वैशाली में बड़ी लूट, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटे 8 लाख

वैशाली
बिहार में लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को जहां बेखौफ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुसकर 17 लाख रुपए की लूट की थी। वहीं अब अपराधियों ने वैशाली में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से आठ लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार, घटना वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सराय बाजार स्थित भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी दिलीप कुमार अपने सहयोगी चंद्रमणि चक्रवर्ती के साथ मोटरसाइकिल से आठ लाख रुपये लेकर निकट के पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान घात लगाये एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखाकर दिलीप को रोका और रुपयों से भरा थैला छीन कर फरार हो गए। कर्मचारी के बयान पर संबंधित थाना में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।