बिहार: अस्पताल ने पैसे न चुकाने पर बच्चे के शव देने से किया इनकार

भागलपुर
बिहार के भागलपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है, जहां अस्पताल प्रबंधन ने एक बच्चे के शव को रुपए न चुकाने के एवज में परिजनों को देने से इनकार कर दिया। खास बात यह है कि महज पांच हजार रुपए के लिए अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे के शव को देने से इनकार किया है। अब इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। लोग अस्पताल प्रबंधन के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बांका के अमरपुर निवासी पांच वर्षीय आयुष कुमार इंसेफ्लाइटिस (चमकी बुखार) से पीड़ित था। उसे औद्योगिक थाना क्षेत्र के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल परिजनों को 25 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। परिजनों ने बीस हजार रुपए जमा कर दिए, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।