विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: फ्रेसर-प्राइस ने जीता खिताब

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: फ्रेसर-प्राइस ने जीता खिताब
Spread the love

जमैका की फर्राटा धाविक शैली एन फ्रेसर प्राइस ने यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर रेस अपने नाम कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह उनका इस वर्ग में चौथा विश्व खिताब है। उन्होंने रविवार देर रात खेली गई इस स्पर्धा में 10.71 सेकेंड का समय निकाला। उन्होंने अपना पहला खिताब 10 साल पहले जीता था। यह उनका कुल 12वां खिताब है। ब्रिटेन की दिना एशर स्मिथ दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 10.83 सेकेंड का समय निकाल अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा। आइवरी कोस्ट की मैरी जोसे टा लोउ ने 10.90 सेकेंड के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की वेबसाइट ने लिखा है, 32 साल की उम्र में यह एक बार फिर करना और अपने बच्चों को साथ रखना, यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। मैंने यहां वापसी करने के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने अगस्त-2017 में अपने बेटे को जन्म दिया था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!