मवेशी के आगे आ जाने से बेपटरी हुई ट्रेन, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

लखीसराय
बिहार के किऊल-गया रेलखंड स्थित कुरौता-पतनेर स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल किऊल से गया जाने वाली ईएमयू ट्रेन को आगे एक मवेशी आ जाने से ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। किऊल से गया जानी वाली ईएमयू ट्रेन किऊल की ओर से आ रही थी। इसी बीच एक मवेशी ट्रेन के आगे आ गया, जिसके कारण ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। इससे गाड़ी बेपटरी होकर डाउन ट्रेक पर चली गई। इस दौरान ट्रेन रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गई। हालांकि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि इस घटना के बाद रेलखंड पर परिचालन बाधित है। घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। डीआरएम ने बताया कि ट्रेन को पटरी पर चढ़ाने का काम किया जा रहा है।