सोशल मीडिया पर ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर वायरल करने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार

पणजी:
गोवा में ‘न्यूड पार्टी’ के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इनवाइट करने के आरोप में एक शख्स को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व कंप्यूटर शिक्षक अरमान मेहता ने ‘सनसनी पैदा’ करने और लोगों को ठगने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने की बात स्वीकार कर ली है. वह बिहार का रहने वाला है.
पंकज कुमार सिंह ने बताया, ‘उसे बिहार के कटिहार से गिरफ्तार किया गया है और सोमवार को गोवा लाया गया. मेहता छोटे-मोटे कार्यक्रमों का आयोजन करता है और उसने ‘न्यूड पार्टी’ का आयोजन करने का दावा करके सनसनी पैदा करने की योजना बनाई थी.’ उन्होंने बताया कि इस मामले की मानव तस्करी के कोण से भी जांच की जा रही है. यह पोस्टर 23 सितंबर को सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की थी.