अररियाः बच्चा चोरी कर हत्या करने के आरोप में महिला को सरेआम जिंदा जलाया

बिहार के अररिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां बच्चा चोरी कर हत्या करने के आरोप में महिला को जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा बेलगच्छी का है। सोमवार की देर रात नौ महीने के बच्चे प्रभात कुमार की चोरी हो गई। काफी तलाश के बाद मंगलवार की सुबह पांच बजे बच्चा मृत अवस्था में पुआल की ढेर में मिला। इस पर आक्रोश परिजनों ने संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी की घर से उठाकर जमकर पिटाई की जिसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। बताया जा रहा है कि मृत महिला व मृत बालक के पिता सुबोध चौहान में अवैध संबंध चल रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। बच्चे के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।