जम्मू-कश्मीरः बौखलाहट में नागरिकों को निशाना बना रहे आतंकी- अविनाश राय खन्ना

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि तेजी से सामान्य होते जा रहे हालात से बौखलाए आतंकी कश्मीर में नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार को जम्मू में पत्रकारों से बातचीत में खन्ना ने कहा कि लोगों में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीन गैर स्थानीय नागरिकों की हत्याएं करने वाले आतंकी जल्द ही मारे जाएंगे या पकड़े जाएंगे।
उन्होंने कहा कि नजरबंद लोगों के समर्थन में वहां के लोगों ने एक भी प्रदर्शन नहीं किया। कश्मीर की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ रहती है। यह उन्होंने स्वयं देखा है।
उन्होंने कहा कि नेकां, कांग्रेस और पीडीपी ने जम्मू कश्मीर में ज्यादातर समय शासन किया और यह पार्टियां सरपंच-पंचों को अधिकार नहीं देना चाहती थीं। भाजपा सरकार ने इस तरफ कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 73वां व 74वां संशोधन जम्मू कश्मीर में लागू होने से यहां पर जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।