घाटी से 3 महीनों में छह लाख टन फलों की खेप बाहर भेजी गई: सरकार

घाटी से 3 महीनों में छह लाख टन फलों की खेप बाहर भेजी गई: सरकार
Spread the love

श्रीनगर

कश्मीर घाटी से पिछले तीन महीनों में करीब छह लाख टन ताजा फलों की खेप बाहर भेजी गई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी।आतंकवादियों ने पिछले 11 दिनों में दक्षिण कश्मीर में तीन ट्रक डाइवर सहित चार गैर-कश्मीरियों की हत्या की है। ये ट्रक ड्राइवर सेब की ढुलाई के लिए वहां गए थे। उनके ट्रकों को जला दिया गया। प्रवक्ता ने कहा पिछले तीन महीनों में 41,672 ट्रक में 5,88,123 टन ताजे फलों की खेप कश्मीर घाटी से बाहर भेजी गई है। पशु, भेड़, मत्स्य और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव असगर हसन सामून ने यहां एक बैठक में घाटी से फलों की निकासी के लिए परिवहन सुविधाओं का जायजा लिया।

बैठक में कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग, सोपोर, बारामूला, चरारी शरीफ, पुलवामा और परिमपोरा के फल उत्पादक यूनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बार अगस्त में घाटी से 5,070 ट्रकों में 66,492 टन फलों की निकासी हुई। सितंबर महीने में 11,837 ट्रकों में 1,64,072.66 टन फलों की निकासी की गई। अक्टूबर में 20 तारीख तक 24,765 ट्रकों में 3,57,558.30 टन फलों की निकासी हुई। सामून ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि ट्रक चालक जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर फलों की ढुलाई के लिए भाढ़े की स्थापित दरों का अनुपालन करें। उन्होंने अधिकारियों को राजमार्गों पर फलों के ट्रकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए भी कहा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!