J&K बैंक : चेयरमैन छिब्बर ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा, बैंक विलय की अफवाह निराधार

J&K बैंक : चेयरमैन छिब्बर ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा, बैंक विलय की अफवाह निराधार
Spread the love

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक आर.के.छिब्बर ने आज राज्यपाल सत्य पाल मलिक से राजभवन में मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि जम्मू कश्मीर बैंक के विलय की अफवाहें पूरी तरह निराधार है। छिब्बर ने राज्यपाल को बैंक द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी, जिसमे ग्राहक सेवाओं में सुधार और उनके वित्तीय हितों की रक्षा करना शामिल है।

अध्यक्ष ने बताया कि देश में पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के हाल के संकट ने सामान्य रुप से बैंक ग्राहकों को चिंतित किया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर बैंक के विलय की अफवाहें पूरी तरह से निराधार व गलत हैं। उन्होंने सभी हितधारकों को आश्वासन दिया कि बैंक एक पेशेवर बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स की देख-रेख और मार्गदर्शन में पारदर्शिता व दक्षता सुनुश्चित करने के लिए 12000 से अधिक मजबूत जम्मू-कश्मीर बैंक परिवार के हाथों में सुरक्षित रुप से काम कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ वर्ष पहले किए गए कुछ बड़ ऋणों ने नॉन-परफॉर्मिंग एसैट्स को बदल दिया है औऱ उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने मुख्य हितधारक जम्मू व कश्मीर सरकार का आभार व्यक्त किया, जिसकी बैंक में लगातार हिस्सेदारी के लिए 59 प्रतिशत इक्किटी शेयर है।

राज्यपाल ने राज्य के नियमित विकास को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ महीनों के दौरान प्रबंधनि द्घारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जे.एड.के. बैंक का लोगों की सेवा करने का एक समृद्ध इतिहास है, जो समाज के सीमांत वर्गों के विकास में बहुत योगदान देता है व गरीबों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करता है। उन्होंने अध्यक्ष से बैंक के विकास के लिए अपने प्रयासो के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने और प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपने ग्राहकों का विश्वास बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने बैंक के समग्र विकास के लिए सरकार से सभी सहायता का आश्वासन दिया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!