जम्मू-कश्मीर: दिवाली पर्व के चलते सरहदों से लेकर शहरों तक पुलिस सतर्क

जम्मू:
दिवाली पर्व के चलते सरहदों से लेकर शहरों तक पुलिस सतर्क रही है। पुलिस, सेना और अर्द्धसैनिक बलों ने चौकसी बरती। दिवाली पर बड़े हमले की आशंका से भी कड़ा सुरक्षा घेरा रहा है। बार्डर पर सेना और अर्द्ध सैनिक बल के जवान अलर्ट रहे। अलग-अलग जगहों में नाके लगाए गए। इतना ही नहीं कठुआ समेत अन्य सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान भी चला।
जम्मू शहर में आने वाले वाहनों को चेक पोस्टों पर चेकिंग के लिए रोका गया। तमाम कार्रवाई करने के बाद ही जाने की अनुमति मिली है। देर शाम को पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बल शहर में अलग-अलग हिस्सों में गश्त करते रहे हैं। नाकों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई। इसके अलावा शहर की महत्वपूर्ण जगहों में भी पुलिस बल तैनात रहा है।
पैदल राहगीरों से भी पुलिस पूछताछ करती रही है। बताया जा रहा है कि दिवाली पर किसी भी तरह का हमला न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट पर है। सबसे ज्यादा परेशानी दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को पेश आई। दूसरे राज्यों के वाहन चालकों से कड़ी पूछताछ की गई है। प्रसिद्ध मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही है।