J&K और लद्दाख के बाद राजनीतिक एजेंडे में शीर्ष पर PoK है: चुरंगू

जम्मू:
भाजपा के कश्मीर मामलों के प्रवक्ता अश्विनी कुमार चुरंगू ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित होने के बाद राजनीतिक एजेंडे में शीर्ष पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर आ गया है। महाराष्ट्र, गुजरात और केरल के दो सप्ताह के दौरे को पूरा करने के बाद जम्मू पहुंचे चुरंगू ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने तीन महीने के दौरान सात दशक की पूर्ववर्ती सरकार की गलतियों को दुरुस्त किया है।
चुरंगू ने रेडियो कश्मीर जम्मू की जगह ऑल इंडिया रेडियो किए जाने की तरह ही केएएस और केपीएस की जगह जेकेएएस और जेकेपीएस नाम करने की मांग भी की। उन्होंने कहा पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जा किए हुए पीओके से आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है। ऐसे में जरूरत है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले सभी कैंपों को ध्वस्त किया जाए। उन्होंने कश्मीरी पंडित विस्थापित युवाओं के लिए प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत रिक्त सभी पदों को भरने पर भी जोर दिया।