अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी पक्ष स्वीकार करें : नीतीश

पटना
अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी पक्ष स्वीकार करें। नीतीश कुमार ने कहा कि इस केस में सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो वो सबको मान्य होना चाहिए। आज फैसला आने वाला है तो मेरी सभी लोगों से अपील है कि इस फैसले को लेकर और इस विषय को लेकर कोई विवाद न करें साथ ही आपस में सौहार्द बनाए रखें। बता दें कि, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश में हालात सामान्य रखने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है। राज्य में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है। बिहार के भी सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।