अल्बानिया में भूकंप के तेज झटके, 4 की मौत, 150 लोग घायल

अल्बानिया में मंगलवार तड़के 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिससे तिराना और तटीय शहर दुर्रेस में दहशत फैल गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र राजधानी तिराना से 30 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। भूकंप केकारण हुए हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई व सैंकड़ों घायल हो गए। क्षा मंत्रालय ने बताया कि भूकंप आते ही डर के मारे अपने घर से बाहर कूदने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। आपात सेवा के अधिकारियों ने बताया कि अन्य एक व्यक्ति की मौत दुर्रेस में भूकंप के झटके की वजह से एक इमारत ढहने के कारण हो गई। चाव कर्मी अब भी दूसरी इमारतों से लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार ने स्थानीय समयानुसार दो बजकर 54 मिनट पर राजधानी तिराना के शिजाक के उत्तरपश्चिम में 10 किलोमीटर दूरी पर तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।