ट्रंप ने बगदादी को मार गिराने वाले कुत्ते को किया सम्मानित

ट्रंप ने बगदादी को मार गिराने वाले कुत्ते को किया सम्मानित
Spread the love

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष रूप से प्रशिक्षित “नायक श्वान” कोनन को सम्मानित किया है जिसने ISIS सरगना अबु बकर अल बगदादी को मार गिराने के मिशन में अमेरिकी कमांडो की मदद की थी। अमेरिकी विशेष बलों ने सेना में शामिल श्वानों के साथ दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी बगदादी का पीछा कर अक्टूबर में उसे मार गिराया था। सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी के परिसर पर अमेरिकी हमले के बाद उसने खुद को उड़ा लिया था।
बगदादी को मार गिराने वाले मिशन के दौरान घायल हुआ यह श्वान सोमवार को व्हाइट हाउस पहुंचा और राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल ऑफिस में उनसे मुलाकात की। बाद में वह रोज गार्डन में ट्रंप, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ ही व्हाइट हाउस प्रेस कोर के समक्ष पेश हुआ।
ट्रंप ने बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के इस श्वान का “संभवत: दुनिया के सबसे लोकप्रिय श्वान” के तौर पर परिचय देते हुए कहा कि उन्होंने कोनन को एक फलक भेंट किया है और इस श्वान कमांडो को “बहुत तेज, बहुत होशियार” बताया। ट्रंप ने कोनन की सराहना एक “विशेष” जानवर के तौर पर की जिसने आईएसआईएस सरगना पर “बिना किसी चूक के हमला” करने में मदद की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!