लारा से मिल वॉर्नर का जोश, बोले- तोड़ सकता हूं 400 रन का रेकॉर्ड

लारा से मिल वॉर्नर का जोश, बोले- तोड़ सकता हूं 400 रन का रेकॉर्ड
Spread the love

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि यहां पाकिस्तान के खिलाफ चूकने के बाद उन्हें ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च 400 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने का एक और मौका मिलेगा। शनिवार को वॉर्नर जब 335 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, तब कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित करने का फैसला किया। व्यावसायिक हितों के कारण उस समय ऐडिलेड में मौजूद लारा वॉर्नर के उनका रेकॉर्ड तोड़ने की स्थिति में उनसे मिलने और उन्हें बधाई देने की तैयारी तक कर रहे थे। वॉर्नर हालांकि बाद में लारा से मिले और उन्होंने वेस्ट इंडीज के इस महान बल्लेबाज के साथ बुधवार को तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। वॉर्नर ने कहा, महान खिलाड़ी से मिलना शानदार रहा। शायद एक दिन मुझे उनके 400 रन को पीछे छोड़ने का एक मौका और मिलेगा। इससे पहले लारा ने भी कहा था कि उन्हें लगता है कि वार्नर भविष्य में यह उपलब्धि हासिल करेंगे। लारा ने दो बार सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर का रेकॉर्ड तोड़ा। पहले उन्होंने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रन बनाकर सोबर्स के 365 रन के 36 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़ा। इसके बाद 2004 में उन्होंने अपने ही रेकॉर्ड में सुधार करते हुए नाबाद 400 रन बनाए थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!