RJD के बिहार बंद से पहले तेजस्वी ने CM नीतीश को दी चेतावनी

RJD के बिहार बंद से पहले तेजस्वी ने CM नीतीश को दी चेतावनी
Spread the love

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में गुरूवार को वामदलों ने बिहार बंद किया था। वहीं अब इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की बारी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है। इसी के चलते तेजस्वी ने बिहार बंद से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशासन को चेतावनी दे दी है। तेजस्वी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजद के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। तेजस्वी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में सबको विरोध करने का अधिकार है, चाहे वो राजनीतिक पार्टी हो या आम लोग। उन्होंने कहा कि अब ये प्रशासन और शासन में बैठे लोगों को तय करना है कि वो कैसे मैनेज करें। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हालत ‘सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को’ वाली हो गई है। तेजस्वी ने कहा कि पहले नीतीश कुमार अपने रूदाली लोगों से रूलवाने का काम कर रहे थे, लेकिन अब वह खुद रूदाली की भूमिका में आ गए हैं। बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठकर नीतीश कुमार कह रहे हैं हम किसी को कुछ नहीं होने देंगे। नीतीश कुमार की पार्टी ने राज्यसभा और लोकसभा में बिल का समर्थन किया है। बिहार की जनता अनाड़ी नहीं है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!