तेजस्वी की चेतावनी पर ADG की प्रतिक्रिया- बंद के दौरान उपद्रव मचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा

एनआरसी (नागरिकता संशोधन कानून) और सीएए के विरोध में राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। इसी के चलते तेजस्वी ने बिहार बंद से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशासन को चेतावनी दी थी। वहीं तेजस्वी यादव की चेतावनी पर बिहार पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि बंद के दौरान उपद्रव मचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। एडीजी जितेंद्र कुमार ने तेजस्वी यादव की चेतावनी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर बंद के दौरान कहीं भी उपद्रव फैलाने या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उपद्रव मचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि तेजस्वी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर राजद के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको विरोध करने का अधिकार है, चाहे वो राजनीतिक पार्टी हो या आम लोग। तेजस्वी ने कहा कि अब ये प्रशासन और शासन में बैठे लोगों को तय करना है कि वो कैसे मैनेज करें।