अजय चन्द्राकर का बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर किया

अजय चन्द्राकर का बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर किया
Spread the love

छत्तीसगढ़ में पचांयती राज संस्थाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि हमारी सरकार में पंचायती राज व्यवस्था हर दृष्टि से मजबूत थी परन्तु कांग्रेस के सरकार आते ही पंचायती राज में संस्थाओं को हर दृष्टि से कमजोर कर दिया गया है। इस बात को लेकर लोगों में नाराजगी है। पंचायत चुनाव में भी हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा। चुनावी युद्ध की स्थिति में हमें अभी से जुटने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज-व्यवस्था में जो योजनाएं बनाई गई थी उनमें कटौती की गई है। प्रदेश की ७४ प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है। इन इलाकों का विकास थम सा गया है और कांग्रेस ने जो वादे चुनाव से पहले किया उन्हीं अपूर्ण वादों को जनता के बीच ले जाने की आवश्यकता है। शराबबंदी और धान खरीदी दो मुख्य चुनावी मुद्दे हो सकते हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!