ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर में 5 लोगों की मौत

बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हादसा NH-77 पर सीतामढ़ी के महिन्द्वारा के कोरलैहिया के पास हुआ जहां ऑटो और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर के औराई के बसंतपुर गांव के रहने वाले थे वहीं पिकअप वैन मुजफ्फरपुर से आ रही थी।